पुस्तक उपहार



वो किताबें भी जरुरी हो जाती है, जो किसी के काम आती है |
ना करो बर्बाद इन्हें यों, ये किसी जरूरतमंद की पहचान होती है |
गर चाहो तुम हरियाली लाना और वृक्षों को कटने से बचाना
निकालकर दरख्तों से किताबें सौप दो किसी अनुकांक्षी को |


आप अपनी पुस्तकें अपने घर के आस-पास किसी बच्चें को जिनको किताबों की आवश्यकता हो दे सकते है, और अगर आप विद्यालय के पास रहते है तो आप अपने विद्यालय के मुख्य द्वार पर भी पुस्तकें जमा करा सकते है |
किताबें देते समय उचित सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें |
अपनी पुस्तकें उपहारस्वरूप देकर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर गूगल फॉर्म को भरें |





(To Fill Google Form)

No comments:

Library E-Newsletter 2019-20