प्रिय विद्यार्थीगण प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आप सबके लिए पुस्तक उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है| इस हेतु आपको जनवरी एवं फरवरी माह में अवगत करा दिया गया था कि,यदि कोई विद्यार्थी अपनी पुस्तक उपहार में देना चाहते है,तो वह अप्रैल के प्रथम सप्ताह में 02 -10 अप्रैल 2020 को जब विद्यालय में उपहार दिवस मनाया जायेगा, उसमें भाग लेकर अपनी पुस्तक उपहारस्वरूप दे सकते है |
परन्तु इस वर्ष हम सभी कोरोना नामक महामारी के दौर से गुजर रहे है और सभी अपने घरो में सुरक्षित रहकर लॉकडॉउन का पालन कर रहे है, ऐसी परिस्थिति में सभी विद्यार्थी अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें अपने साथी या जानकारी में जो भी बच्चा हों, जिसे आपकी पुस्तकों की आवश्यकता हो, उसे अपनी पुस्तके उपहार में अच्छे से कवर चढ़ा कर, अपने माता पिता के माध्यम से सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए उपहार स्वरूप दें सकते हैं ।
पुस्तकें उपहार में देने के उपरांत सभी छात्र नीचे दिये गए बिंदुओं के अनुसार इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में अपना सहयोग दे |
* स्कूल खुलने पर अपने कक्षा अध्यापक को इस बारे में लिख कर अवगत करवाने हेतु आप अभी लॉकडाउन में एक गृह कार्य करके रख लें ।
* प्राचार्य / कक्षा अध्यापक को आप द्वारा अपनी पुरानी परंतु अच्छी पाठ्य पुस्तकों को उपहार स्वरूप किसी जरूरतमंद विद्यार्थी को देने या लेने के बाद एक पत्र / रिपोर्ट / डायरी / निबंध लिख कर अवगत करने हेतु A4 शीट या ड्राइंग शीट पर लिख कर रखें ।
* कितनी पुस्तकें आपने उपहार में दी एवं / या कितनी आपने प्राप्त की, को विषय बनाये ।
* पुस्तक उपहार से पर्यावरण, समाज, नैतिक मूल्यों एवम कोरोना हिदायतों का अनुशरण आदि पर होने वाले प्रभाव का भी जिक्र करें।
* निबंध 250 शब्दों का लिखे, इस निबंध को चित्रों के माध्यम से सजाकर लिखे |
* 05 जून को हम सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने जा रहे है, पुस्तक उपहार पेड़-पौधों की सुरक्षा हेतु जागरूकता का सन्देश देने का एक सशक्त माध्यम है |
* पुस्तके उपहार में दे और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु एक बेहतर कदम उठाएं,सामाजिक दूरी का पालन करें एवं सुरक्षित रहे |
* नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके पुस्तक उपहार सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना भरे |
क्लिक करें
मीरा पांडे
पुस्तकालयाध्यक्ष
केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी
* 05 जून को हम सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने जा रहे है, पुस्तक उपहार पेड़-पौधों की सुरक्षा हेतु जागरूकता का सन्देश देने का एक सशक्त माध्यम है |
* पुस्तके उपहार में दे और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु एक बेहतर कदम उठाएं,सामाजिक दूरी का पालन करें एवं सुरक्षित रहे |
* नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके पुस्तक उपहार सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना भरे |
क्लिक करें
मीरा पांडे
पुस्तकालयाध्यक्ष
केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी
No comments:
Post a Comment